18 Oct 2024 42 Views
रायपुर। छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं नए पदाधिकारियों का चुनाव दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को होटल बेबीलोन इन, जेल रोड, रायपुर में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री अनिल कुमार अग्रवाल (एम.आर. इंटरप्राइजेस) एवं डॉ. मनीष मंडल ( आरती स्पंज एण्ड पॉवर लि.) ने आगामी वर्ष 2024-25 से 2026-27 हेतु निर्विरोध श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी (नंदन स्टील एंड पॉवर लि.) अध्यक्ष एवं श्री मनीष धुप्पड़ जी (छत्तीसगढ़ फेरो ट्रेड प्रा. लि.) को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव को पदाधिकारी एवं विभिन्न समितियों के गठन हेतु पूर्ण अधिकार दिया गया। जिसके उपरांत पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी हुई है।
आईपीपी श्री विकास अग्रवाल जी (ग्रेविटी फेरस प्रा.लि.), उपाध्यक्ष श्री सुरेश गोयल जी (गणपति इस्पात) श्री पंकज अग्रवाल जी (पंकज इस्पात लि.) श्री मुकेश पाण्डेय जी (नवदुर्गा इस्पात प्रा.लि.) सहसचिव श्री प्रदीप अग्रवाल जी (प्रगति इंगोट्स एंड पॉवर प्रा.लि.) श्री अरविन्द गोयनका जी (श्रीराम नवीनकुमार एंड इस्पात संस प्रा.लि.) कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल जी (एम.जे. स्टील्स प्रा.लि.)
हमारी संस्था पूरे भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के स्टील उद्योगों का प्रतिनिधित्व करता है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि नवगठित पदाधिकारीगण संस्था एवं छत्तीसगढ़ के लौह उद्योग को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।