सनराईज पब्लिसर्स रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ के सहयोग से अधिकृत प्रकाशक के रूप में छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ 2024 दूरभाष निर्देशिका के छठवें संस्करण को आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाना हैं। अब तक ये दूरभाष निर्देशिका प्रकाशन प्रारूप में आती रही हैं, परन्तु आज वर्तमान में डिजिटल क्रांति के दौर को देखते हुए “एक क्लिक” में सम्पूर्ण जानकारी प्रथम बार इस संकल्पना के साथ डिजिटल एवं प्रकाशन प्रारूप में संस्करण हम आपके एवं इस क्षेत्र से जुड़े सभी सहयोगियों के समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे है, जो आप सभी को समर्पित है। इस दूरभाष निर्देशिका का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी औद्योगिक और संबंधित क्षेत्रों में बेहतर संचार के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र से संबंधित दैनिक गतिविधियों, नए रचनात्मक अविष्कार, समय-समय पर उद्योगपतियों, व्यवसायीयों एवं संबंधित क्षेत्र के संस्थाओं के उपलब्धियों की जानकारी, उद्योग एवं व्यवसाय से संबंधित शासकीय नियमों विषयक जानकारी एवं परिवर्तन की जानकारी को समाचार के रूप में आपके समक्ष निरंतर प्रस्तुत करना है। छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ के अध्यक्ष महोदय एवं सभी सम्मानीय सदस्यों, अन्य औद्योगिक संगठन के सम्मानीय सदस्यों, उद्योगों को सेवा प्रदान करने वाली प्रदेश की सभी संस्थाओं, शासकीय विभागों, बैंकों और अन्य सहयोगी संस्थाओं के बहुमूल्य सहयोग से इसका प्रकाशन एवं डिजिटल प्रारूप संस्करण को एक सफलता प्राप्त होगी। इस शानदार औद्योगिक दूरभाष निर्देशिका को प्रकाशित करने में विवरण और विज्ञापन का सहयोग हमेशा से आप सभी से मिलता रहा हैं जो इस बार के नए स्वरुप में संचार, प्रकाशन एवं समाचार संस्करण में भी आप सभी से हमारी टीम अपेक्षा रखती हैं। जिसके लिए हमारी टीम ह्रदय से आभारी रहेगी।
इस दूरभाष निर्देशिका में वर्त्तमान में पूर्ण विवरण पुराने संस्करणों के माध्यम से लिए गए हैं। जिसमें आप सभी संस्थाओं से संपर्क कर इसमें सुधार लाया जा रहा हैं। कृपया आपसे भी अनुरोध हैं की आप स्वतः भी हमारी टीम से संपर्क कर अपने विवरण में सुधार एवं अपनी संस्था विषयक समाचार जारी कर सकते हैं।
पूर्व में भी अधिकृत प्रकाशक के रूप में सनराईज पब्लिसर्स द्वारा छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ के पांच संस्करण, छत्तीसगढ़ स्टील चैम्बर के तीन संस्करण, क्रेडाई के तीन संस्करण दूरभाष निर्देशिका का प्रकाशन किया गया है। जिसका पूर्ण श्रेय संगठन के उस कार्यकाल में रहे पदाधिकारियों के साथ-साथ आप सभी मान्यवर उद्योगपतियों, व्यवसायीयों, सेवा संस्थाओं, शासकीय संस्थाओं को जाता हैं जिन्होंने प्रकाशन की सफलता में अपना विवरण एवं विज्ञापन जारी कर निर्देशिका के प्रकाशन को सफल बनाने सहयोग प्रदान किया।
आपके बहुमूल्य सहयोग और समर्थन के लिए हमारी पूरी टीम आपकी निरंतर आभारी है….
पुनः सहयोग की अपेक्षा के साथ……
सधन्यवाद
नीलेश ठक्कर
प्रकाशक
सनराईज पब्लिसर्स, रायपुर (छत्तीसगढ़)
संपर्क : 98275-37555, 70008-14199 (मोबा.)
Notice:- website में चल रहे विज्ञापनों को ट्रायल रूप में app के निर्माण हेतु डाला गया है। इन पार्टियों से चर्चा चल रही है, ये इनका निर्धारित स्थान नहीं है। इस पर स्वयं पार्टी हो या अन्य कोई भी दावा नहीं कर सकता है।