MDO के जरिए CIL की खदानों में निजी कंपनियों का होगा कब्जा!, सरकार दे रही जोर

24 Oct 2024      23 Views

कोल इंडिया की कई खदानों से एमडीओ के माध्यम से कोयला उत्खनन कार्य हो रहा है।

कोयला मंत्री, कोल सचिव और सीआईएल चेयरमैन के वक्तव्यों से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में खदानों को एमडीओ के माध्यम से निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा। कोल इंडिया की कई खदानों से एमडीओ के माध्यम से कोयला उत्खनन कार्य हो रहा है। कोयला परिवहन का कार्य लगभग निजी कंपनियों के हाथों में है।

सोमवार, 21 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह एवं एमडीओ के संबंध में हितधारकों से परामर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में खान डेवलपर्स सह संचालकों (MDO) की भूमिका पर खासा जोर दिया गया।

कोल इंडिया (CIL) चेयरमैन पीएम प्रसाद ने तो स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत को 1.5 बिलियन टन (बीटी) कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीआईएल को कोयला खदानों और परियोजनाओं को माइन डेवलपर्स कम ऑपरेटर्स (एमडीओ) को सौंपना होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने हमें थर्मल कोयले के आयात को पूरी तरह से रोकने के लिए कहा है। जब तक हमारी खदानें और परियोजनाएं एमडीओ को नहीं सौंपी जातीं, तब तक इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होगा।

कोयला मंत्री बोल- उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में एमडीओ की कड़ी मेहनत

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला उत्पादन बढ़ाने में एमडीओ ढांचे के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने एमडीओ के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में उनकी कड़ी मेहनत की अहम भूमिका है। उन्होंने राज्य सरकारों के साथ समन्वय के महत्व पर जोर देते हुए इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आने वाले वर्षों में ऊर्जा की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जबकि कोयला ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत बना रहेगा।

मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोयला उद्योग हमारे देश की प्रगति को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण शक्ति रहा है और एमडीओ की प्रभावी भागीदारी आयात को कम करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप कोयला क्षेत्र की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

कोयला राज्य मंत्री ने कहा- एमडीओ कोयला क्षेत्र का महत्वपूर्ण घटक

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एमडीओ की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह भारत के कोयला क्षेत्र का महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि यह समझना आवश्यक है कि हमारे कोयला उद्योग के सतत और कुशलता से विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।

कोल सचिव की नजर में एमडीओ की भमिका महत्वपूर्ण

कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने कोयला खनन के उभरते परिदृश्य और एमडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि एमडीओ ढांचा इस उद्योग में सामर्थ्य, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण तत्व बन रहा है। यह मॉडल हमें निजी क्षेत्र की विशेषज्ञता और परिचालन क्षमताओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है, जिससे कोयला-खनन क्षेत्र के समग्र प्रदर्शन और उत्पादन में वृद्धि होती है।