उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अश्विन गर्ग पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

06 Mar 2025      152 Views

विगत दिनों उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 हेतु चुनाव की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। चुनाव में 15 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये गये। श्री अश्विन गर्ग विगत 8 वर्षों से उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होते रहें हैं व पुनः 2025-27 के लिये भी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।

नये कार्यकारिणी एवं कार्यालय पदाधिकारी के गठन हेतु दिनांक 01.03.2025 को बैठक रखी गयी थी जिसमें श्री अश्विन गर्ग (अध्यक्ष), श्री विनोद केजरीवाल (निवर्तमान अध्यक्ष), श्री विक्रम जैन (महासचिव), श्री नीरज अग्रवाल (सहसचिव), श्री संजय अग्रवाल (उपाध्यक्ष), श्री रामकृष्ण खेडिया (उपाध्यक्ष) एवं श्री विवेक अरोरा (कोषाध्यक्ष) चुने गये।

अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में श्री राजेश अग्रवाल, श्री विवेक ड्रोलिया, श्री संजय मेहरा, श्री शिशिर अग्रवाल, श्री अशोक कुमार गोयल, श्री दीपक भीमसरिया, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, श्री बी.के. गुप्ता, श्री के. लक्ष्मण दास, का चयन किया गया।