19 Jun 2025 40 Views
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह में बड़ा झटका लगने वाला है। अगले माह 1 जुलाई से टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है। इस बार घरेलू समेत सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ रेट में बदलाव होगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग में दो सदस्यों की नियुक्त के बाद अब टैरिफ रेट पर फैसला होने जा रहा है। नियामक आयोग ने नया रेट पर फैसला लेने के लिए 19, 20 जून को जनसुनवाई आयोजित कर रहा है। 19 जून को कृषि, गैर कृषि, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को जनसुनवाई में बुलाया गया है। वहीं, 20 जून का इंडस्ट्रीज, मांइस, रेलवे, स्टील उद्योग उपभोक्ता जनसुनवाई में अपनी बात रखेंगे। फिर जनसुवाई के कॉमेट्स सीएसपीडीसीएल को भेजी जाएगी। एक सप्ताह में सीएसपीडीसीएल की दोनों रिपोट्र्स आएगी।दोनों रिपोर्ट्स की समीक्षा के लिए चेयरमैन समेत तीन सदस्यीय विद्युत नियामक आयोग बैठक होगी और नया टैरिफ रेट तय करने पर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं के वर्तमान स्लैब में 15-20 पैसे तक प्रति यूनिट रेट बढ़ने की संभावना है।
सीएसपीडीसीएल ने वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का भेजा था प्रस्ताव
सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग को 4550 करोड़ का घाटा दिखाया है, जिसकी भरपाई के लिए सभी कैटेगरी के वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। आयोग में लीगल और टेक्निकल सदस्य नहीं होने के कारण अब तक टैरिफ पर कोई फैसला नहीं हो सका था। 17 जून को आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के बाद टैरिफ पर फैसला लेने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जुलाई माह से नया टैरिफ लागू, होना निश्चित माना जा रहा है।
वर्तमान दर घरेलू उपभोक्ता
यूनिट वर्तमान रेट
0-100 3.90 रुपए प्रति यूनिट
101-200 4.10 रुपए प्रति यूनिट
201-400 5.50 रुपए प्रति यूनिट
401-600 6.50 रुपए प्रति यूनिट
601 से ज्यादा 8.10 रु. प्रति यूनिट
गैर घरेलू उपभोक्ता
सिंगल फेज
यूनिट वर्तमान रेट
0-100 6.05 रुपए प्रति यूनिट
101-400 7.05 रुपए प्रति यूनिट
400 से अधिक 8.45 रुपए प्रति यूनिट
तीन फेस (15 किलोवाट तक)
यूनिट वर्तमान रेट
0-400। 7.05 रुपए प्रति यूनिट
401 से ज्यादा 8.45 रुपए प्रति यूनिट
उपभोक्ता संख्या निम्नदाब 64 लाख
उपभोक्ता संख्या उच्चदाब 4048
गत वर्ष जून में भी बढ़ा था रेट
गत वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) नियामक आयोग को करीब 4500 करोड़ के नुकसान दिखाया था और ने जून वर्ष 2024 में भी बिजली नियामक आयोग ने 20 पैसे बिजली दर बढ़ाई थी। सीएसपीडीसीएल ने इस वर्ष भी 4550 करोड़ का नुकसान दिखाया है, जिसके कारण अब फिर से 15-20 पैसे वर्तमान टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के आसार हैं।
जनसुनवाई के बाद नए टैरिफ रेट पर होगा फैसला
विद्युत नियामक आयोग सदस्यों की नियुक्ति हो चुकी है। टैरिफ रेट तय करने से पूर्व 19-20 जून को जनसुवाई रखी गई है। उपभोक्ता के विचार सीएसपीडीसीएल को भेजे जाएंगे। वहां से रिपोर्ट आने के पश्चात समीक्षा की जाएगी। इसके बाद नया टैरिफ रेट जारी कर दिया जाएगा। 1 जुलाई से नया टैरिफ रेट लागू हो जाएगा।
हेमंत वर्मा चेयरमैन राज्य विद्युत नियामक आयोग
न्यूज सोर्स : पत्रिका