26 Jun 2025 42 Views
दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए पांच रेजोल्यूशन प्लान मिले हैं, जिनमें अदाणी ग्रुप, वेदांता और जेएसपीएल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी पर 55,493.43 करोड़ रुपये का भारी कर्ज है। अब रेजोल्यूशन प्रोफेशनल इन प्रस्तावों का मूल्यांकन कर कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने पेश करेगा ताकि कंपनी को फिर से उबारा जा सके।
नई दिल्ली। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates) को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। कंपनी के कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत पांच संभावित रेजोल्यूशन प्लान प्राप्त हुए हैं। हालांकि वो नाम कौन हैं इसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने की रेस में अदाणी ग्रुप, वेदांता, जेएसपीएल (नवीन जिंदल), डालमिया भारत और पीएनसी इंफ्राटेक जैसे दावेदारों के नाम शामिल हैं।
SEBI के रेगुलेशन 30 और शेड्यूल III के पैरा A के क्लॉज 16(i) के तहत दी गई सूचना के अनुसार, रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (RP) ने निर्धारित डेट तक पांच आवेदन प्राप्त किए हैं, जिनमें अर्नेस्ट मनी (Earnest Money Deposit) भी शामिल है। ये आवेदन उन संभावित निवेशकों की ओर से आए हैं, जो जेपी एसोसिएट्स की संपत्तियों का अधिग्रहण कर इसे फिर से शुरू करना चाहते हैं।
अब रेजोल्यूशन प्रोफेशनल इन सभी प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा और कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) के समक्ष विचार के लिए प्रस्तुत करेगा। चयनित योजना के आधार पर कंपनी को फिर से उबारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
जेपी एसोसिएट्स एक समय देश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में गिनी जाती थी, लेकिन भारी कर्ज और प्रोजेक्ट्स में देरी के चलते यह कंपनी इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत दिवाला प्रक्रिया में चली गई।
जयप्रकाश एसोसिएट्स पर 55,493.43 करोड़ रुपये का कर्ज बैंकों और वित्तीय संस्थानों का बकाया है। कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उधारदाताओं के एक समूह ने अपना बकाया कर्ज नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) को ट्रांसफर कर दिया है, हालांकि ट्रांसफर की गई कुल रकम का खुलासा नहीं किया गया।न्यूज सोर्स: जागरण